112 Views
Arina Sabalenka won the first Grand Slam of her career, defeating Alina Rybakina in the final

एरिना सबालेंका ने जीता करियर का पहला ग्रैंड स्लैम, फाइनल में एलिना रिबाकिना को दी मात

मेलबर्न, २९ जनवरी। बेलारूस की एरिना सबालेंका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सांस रोक देने वाले फाइनल मुकाबले में कज़ाकस्तान की एलिना रिबाकिना को हराकर करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया।
रॉड लैवर एरिना पर ढाई घंटे से ज्यादा चले महिला एकल मुकाबले में सबालेंका ने गत विंबलडन चैंपियन रिबाकिना को ४-६, ६-३, ६-४ से मात दी। पहला सेट हारने के बाद सबालेंका ने मुकाबले में शानदार वापसी की और मज़बूत फोरहैंड से खेलते हुए रिबाकिना की मुश्किलें बढ़ाईं। सबालेंका ने तीसरे सेट मेें ५-४ की बढ़त लेने के बाद ४०-३० पर मैच पॉइंट हासिल कर लिया। रिबाकिना गेम को ४०-४० की बराबरी पर लाईं, लेकिन इससे वह सबालेंका की यादगार जीत को कुछ देर के लिये ही टाल सकीं।
सबालेंका ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन और ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इससे पहले उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विंबलडन (२०२१) और अमेरिका ओपन (२०२१, २०२२) में आया जहां उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सबालेंका हालांकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन का महिला युगल खिताब २०२१ में जीत चुकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top