179 Views
Might miss first Test against India: Starc

भारत के विरुद्ध पहले टेस्ट से बाहर रह सकता हूं : स्टार्क

सिडनी, १० जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के चोटग्रस्त गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अंदेशा जताया है कि वह भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान कैच पकड़ते हुए स्टार्क के गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गयी थी, जिसकी वजह से वह तीसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे।
मैं पहले टेस्ट से बाहर रह सकता हूं। हम देखेंगे कि महीने के अंत में स्थिति क्या है। उम्मीद है कि मैं दूसरे टेस्ट तक खेलने के लिये फिट हो जाऊंगा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान हरफनमौला कैमरन ग्रीन की उंगली में भी फ्रैक्चर हो गया था और नागपुर में नौ जनवरी से होने वाले पहले टेस्ट से वह भी बाहर रह सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि स्टार्क और ग्रीन की गैरमौजूदगी में जॉश हेजलवुड टेस्ट टीम का हिस्सा रहेंगे। हेजलवुड इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले गये तीसरे टेस्ट में भी टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने कुल पांच विकेट लिये थे।
कमिंस ने कहा, हेजलवुड को टीम में शामिल करने में कोई झिझक नहीं है। आप जानते हैं कि उनको टीम में लाने से आपको गुणवत्ता मिलेगी। उस (सिडनी) पिच पर चार या पांच विकेट प्राप्त करना आसान नहीं है। हर बार जब वह (हेज़लवुड) गेंदबाजी करता था तो वह खतरनाक दिखता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top