कोलंबो,२२ जून। श्रीलंका ने ३० साल बाद अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज़ में हरा दिया है। इससे पहले, उसे अगस्त १९९२ में तीन वनडे मैचों की सीरीज में २-१ से जीत मिली थी। उसके बाद उसने अपने घर में लगातार तीन वनडे सीरीज गंवाई हैं। इसके पहले कंगारू टीम २००४, २०११ और २०१६ में लंकाई धरती पर सीरीज़ जीतने में सफल रही थी।
इस हैट्रिक जीत के साथ ही मेजबान ने ५ मैचों की वनडे सीरीज में ३-१ की निर्णायक बढ़त ले ली है। मुकाबले में पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने सभी विकेट खोकर २५८ रन बनाए थे, जबकि मेहमान टीम सभी विकेट खोकर १५४ रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे अधिक डेविड वॉर्नर ने १२ चौकों की सहायता से ११२ गेंदों में ९९ रन बनाए।
वार्नर धनंजय डि सिल्वा की गेंद पर डिकवेला के हाथों स्टंप्स आउट हुए। इसके साथ ही वह वनडे में ९९ रन के स्कोर पर स्टंप्स आउट होने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
93 Views