दुबई ,१७ जून । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी२० में ४८ रन की जीत के बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टी२० रैंकिंग में छलांग लगाई है। बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार, बल्लेबाजों की टी२० रैंकिंग में ईशान किशन (२३) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती तीन मुकाबलों में १६४ रन बनाकर ६८ पायदान की विशाल छलांग लगाई है। इशान ६८९ पॉइंट के साथ आईसीसी टी२० रैंकिंग में सातवें नंबर के बल्लेबाज बन गये हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। वह ६९ बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए यहां पहुंचे हैं। बता दें इशान किशन इस सीरीज से पहले टॉप १० तो क्या टॉप ६० बल्लेबाजों में भी नहीं थे लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अब ये बल्लेबाज टी२० में भारत की ओर से सबसे अच्छी रैंक वाला बल्लेबाज बन गया है।
118 Views