मुंबई,०४ जून। कार्तिक आर्यन अभी अपनी फिल्म भूल भुलैया २ को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। इस फिल्म के हिट होने के बाद वह सफलता के रथ पर सवार हैं। हाल में उनकी इस फिल्म ने १०० करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारी है। यह फिल्म २० मई को रूपहले पर्दे पर आई थी। अब सुनने में आ रहा है कि भूल भुलैया २ को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
रिपोर्ट की मानें तो भूल भुलैया २ से सफलता का स्वाद चखने के बाद कार्तिक ने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है। अब तक कार्तिक एक फिल्म के लिए १५ से २० करोड़ रुपये वसूलते थे। हालांकि, अब एक सूत्र ने बताया कि उनकी फीस बढ़कर ३५-४० करोड़ रुपये हो गई है। इस लिहाज से देखा जाए तो उनकी फीस में करीब दोगुना इजाफा हुआ है।
फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि विज्ञापनों के लिए भी कार्तिक करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं। रिपोर्ट की मानें तो वह एक विज्ञापन के लिए ५-७ करोड़ रुपये लेते हैं। वह कई लोकप्रिय ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं।