नई दिल्ली ,०१ जून । १ जून की सुबह बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। आम जनता को बढ़ती महंगाई में थोड़ी राहत दी गई है। सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है। कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत १३५ रुपये प्रति सिलेंडर तक घटा दी है। इस बदलाव के बाद दिल्ली में अब १९ किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत २२१९ रुपये, कोलकाता में २३२२ रुपये, मुंबई में २१७१.५० रुपये और चेन्नई में २३७३ रुपये होगी। हालांकि, कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी वे यथावत रहेंगी। नई दरें आज एक जून २०२२ से प्रभावी हो गई हैं।
बता दें कि ये कटौती १९ किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है, जबकि १४.२ किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में १९ किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत २३५४ रुपये से घटकर २२१९ रुपये हो गई है।
