कीव,19 फरवरी। विगत कई दिनों से रूस के साथ जारी टकराव और महायुद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन ने गुरुवार को क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन को मान्यता दे दी है।
न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार यूक्रेन की संसद में क्रिप्टो करेंसी को नियमित करने संबंधी कानून पारित किया गया। इस दौरान बिल के पक्ष में 272 सांसदों ने वोट दिए जबकि छह सांसदों ने बिल के विरोध में अपना मत दिया।
ऐसा माना जा रहा है कि इस बिल के पीछे मुख्य उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी पर अपना नजरिया साफ करने और बिटकॉइन के खरीदारों की सुरक्षा करना है, क्योंकि अब से पहले देश में बिटकॉइन न ही कानूनी था और न ही गैर-कानूनी। गौरतलब है कि यूक्रेन से पहले अल सल्वाडोर ने बिटकॉइन को मान्यता दी है। बिटकॉइन से लेनदेन की व्यवस्था को सुचारु रुप से लागू करने के लिए देश में बिटकॉइन वॉलेट चीमो प्रारंभ किया गया है। सरकार का कहना है कि इस बिल के माध्यम से देश में क्रिप्टो करेंसी को नियमित करने में मदद मिलेगी।
