नयी दिल्ली ,11 नवंबर । दक्षिण कोरिया की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एटॉमी भारत में अपनी अनुषंगी के माध्यम से 2025 तक अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी की योजना भारत से आयुर्वेदिक उत्पादों को अन्य देशों में ले जाने की भी है। कंपनी की अनुषंगी एटॉमी इंडिया ने यहां अपने परिचालन के एक साल पूरे किए हैं और पर्सनल-केयर उत्पादों के कारोबार में है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा, ‘हम कोरिया के अच्छे से अच्छे उत्पाद के साथ भारत के बाजार में अपना विस्तार करना चाहते हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की भारत में 250 करोड़ रुपए निवेश करना और 2025 तक अपनी विनिर्माण इकाई लगाने की योजना है। कंपनी यहां से लघु और मझोली इकाइयों के उत्पाद खरीद कर विदेशी बाजारों में भी ले जा सकती है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति में एटॉमी इंडिया के प्रबंध निदेशक डॉ. शेख इम्तियाज अली के हवाले से कहा गया है कि अपनी विपणन मार्केट रणनीति के साथ हम भारतीय आयुर्वेदिक उत्पादों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में निर्यात करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी के पास 50 से अधिक देशों में विपणन नेटवर्क है। उन्होंने कहा ,’ एटॉमी इंडिया हमारी अपनी विनिर्माण इकाई के साथ या भारतीय एमएसएमई से सोर्सिंग के माध्यम से विश्व बाजार के लिए भारत में विनिर्माण के विचार को आगे बढ़ाने में सक्षम होगा या यह दोनों का मिश्रण भी हो सकता है। हम 2025 तक भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।’ कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार एटामी 2009 से कारोबार कर रही है और उसका वैश्विक कारोबार 1. 73 अरब डालर का है।



