टोरंटो,10 नवंबर । दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ 67,000 डॉलर से अधिक के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गयी हैं। ट्रेडिंग के आंकड़ों के अनुसार, ट्रेडिंग वॉल्यूम के मामले में सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस पर रविवार को बिटकॉइन की कीमत 7.5 प्रतिशत से अधिक बढ़कर अधिकतम 67,630 डॉलर हो गयी। फिलहाल बिटकॉइन $66650 पर व्यापार कर रहा है। क्रिप्टो करेंसी के व्यापार से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो बिटकॉइन, एथेरियम सहित विभिन्न क्रिप्टो करेंसी अभी और ऊंची तक जा सकती हैं। विशेषज्ञों ने वर्ष के अंत तक बिटकॉइन के $100000 तक पहुंचने का अनुमान जताया है।
गौरतलब है कि पिछले दो-तीन माह से क्रिप्टो करेंसी मार्केट में बुल रन जारी है जिसके चलते क्रिप्टो मार्केट में निवेशकों ने मोटा पैसा बनाया है। शीबा इनु जैसे मीम कॉइन ने तो अविश्वसनीय रिटर्न दिए हैं। अक्टूबर माह में इस कॉइन ने 10 गुना से अधिक रिटर्न दिया है। इस तरह के अविश्वसनीय रिटर्न को देखते हुए दुनिया भर के निवेशक क्रिप्टोकरंसी की ओर रुख कर रहे हैं जिसे लेकर कई विशेषज्ञों ने चिंता भी जाहिर की है और इसे बुलबुला करार देते हुए निवेशकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी ओर कुछ विशेषज्ञ इसे भविष्य की करेंसी करार देते हुए निवेशकों को इसमें निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।



