150 Views

बंडल पैकेज: कम खर्च में फुल ऑनलाइन मनोरंजन

मुंबई,25 अगस्त। भारत में ओवर द टॉप (ओटीटी ) कंटेंट मार्केट का ग्रोथ तेजी से हो रहा है। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बढ़ रहे हैं, लेकिन हर प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म का अलग से सब्सक्रिप्शन लेना सबके लिए संभव नहीं है। इसके चलते विभिन्न प्लेटफार्म पर आने वाले कंटेंट को देखने की इच्छा दर्शकों के मन में ही रह जाती है।
राहत की बात यह है कि सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब करना जरूरी भी नहीं है, क्योंकि सारी टेलीकॉम कंपनियां अपने टेलीकॉम या ब्रॉडबैंड प्लान के साथ कई सारे ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री में उपलब्ध करवा रही हैं। इसे बंडल सब्सक्रिप्शन कहा जाता है। इसमें ओटीटी कंपनियां, टेलीकॉम कंपनियां और ग्राहक सबका फायदा है। भारत में लगभग 117 करोड़ मोबाइल कनेक्शन हैं। हर मोबाइल कंपनी इतने बड़े बाज़ार में ग्राहक जुटाने और अपने साथ जोड़े रखने के लिए वैल्यू एडेड सर्विसेस ऑफर कर रही हैं। उनमें से एक है ओटीटी का बंडल सब्सक्रिप्शन। यानी एक प्लान के साथ आपको एक या ज्यादा ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाए तो यह हुआ बंडल सब्सक्रिप्शन। आप किसी भी ओटीटी का ऐप डाउनलोड करने के बाद उस पर बताए गए सब्सक्रिप्शन प्लान को सिलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह आप विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म को ज्वाइन करने का खर्च बचा सकते हैं तथा कम खर्च में भरपूर मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top