मुंबई, 01 अगस्त। यूं तो बिग बॉस पहले से ही काफी विवादों में रहा है, लेकिन अब इसके और टीटू वर्जन पर अभी से सवाल उठने शुरू हो गए हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नियमों में काफी ढील रहेगी वहीं यहां पर बिग बॉस शो कही अलग ही अंदाज में देखने को मिलेगा। हाल ही में शो के मेकर्स ने विवेक मिश्रा को शो के अंदर न्यूड योगा प्रैक्टिस करने को अप्रोच किया है। ताकि शो मसालेदार हो सके। इस प्रस्ताव पर विवेक मिश्रा ने कहा कि मुझे शो के ओटीटी वर्जन के लिए ऑफर मिला था और मेकर्स चाहते थे कि मैं न्यूड और सेमीन्यूड योगा प्रैक्टिस के जरिए शो को स्पाइस अप करूं। ये सुनकर मुझे काफी अचरज भी हुआ। वो बिग बॉस के 5 पुराने कंटेस्टेंट को वापस लाना चाहते हैं ताकि शो को मसाला मिल सके। विवेक मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एक एपिसोड के लिए 50 लाख रुपये की डिमांड रखी थी।
विवेक ने कहा कि, मैं पहले ही बिग बॉस में जा चुका हूं और फिर से एक बड़े रियलिटी शो में सिर्फ न्यूड योगा प्रैक्टिस करने के लिए जाना जमता नहीं। मैं ऐसा करने के लिए काफी महंगा हूं। उधर इस संबंध में चर्चा यह भी है कि विवेक मिश्रा ने बिग बॉस के इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
उन्होंने यहां तक कहा है कि मैं ईमानदारी से कहूं तो कोई शो सिर्फ एंकर के दम पर नहीं चल सकता है। इसके लिए सबसे बड़ा कारण कंटेस्टेंट होते हैं और वो शो के अंदर क्या करते हैं वो अहम है। भले ही सलमान खान हों, करण जौहर हों या फिर जेनिफर लोपेज ही क्यों ना हों, वो अपने चार्म के दम पर शो में ध्यान खींच सकते हैं लेकिन शो को हिट करने के लिए अच्छे कंटेस्टेंट जरूरी होंगे।
