173 Views

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने 100 करोड़ रुपये की उगाही के आरोप पर दी सफाई

मुंबई: 100 करोड़ रुपये की उगाही के आरोप पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सफाई दी है। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने उगाही के आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अनिल देशमुख ने अपनी बात रखी है और 5 फरवरी से 15 फरवरी तक हॉस्पिटल में रहने के अलावा 15 फरवरी को चार्टर प्लेन से मुंबई जाने की बात भी स्वीकार की है। ट्विटर पर वीडियो शेयर कर अनिल देशमुख ने बताया कि ‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से 5 फरवरी से 15 फरवरी तक नागपुर के हॉस्पिटल में भर्ती था.। इसके बाद 15 फरवरी को चार्टर प्लेस से मुंबई गया था। अनिल देशमुख ने परमबीर सिंह के आरोप को पूरी तरह नकार दिया। उधर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में खबरों का भी खंडन किया। कहा कि सबको मालूम है कि कोरोना के बीते एक साल के समय में मैं पूरे प्रदेश भर में घूमकर पुलिसकर्मियों से मिलता रहा और उनका हौसला बढ़ाता रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top