180 Views

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक का उछाल; निफ्टी 10,900 अंक के पार

मुंबई। सरकार के व्यापार घाटे के दस माह के न्यूनतम स्तर पर होने की घोषणा के कारण घरेलू निवेशकों की भारी खरीद के चलते बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबारी में 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया। बुधवार को शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 122.14 अंक यानी 0.34 अंक चढ़कर 36,440.47 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी बढ़त का सिलसिला जारी है और वह 10,900 के आंकड़े को पार कर गया। बुधवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 33.75 अंक यानी 0.31 चढ़कर 10,920.55 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 464.77 अंक यानी 1.30 प्रतिशत चढ़कर 36,318.33 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 149.20 अंक यानी 1.39 की बढ़त के साथ 10,886.80 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार को शुरुआती सत्र में इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और इन्फोसिस के शेयरों में 1.35 प्रतिशत तक की उछाल देखी गयी। वहीं आईटीसी, टीसीएस, हीरो मोटो कॉर्प, एचसीएल टेक, एचयूएल और सन फॉर्मा के शेयरों में 0.66 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में कमजोर धारणा के बावजूद निर्यात में नाम-मात्र की वृद्धि और आयात में गिरावट के कारण दिसंबर 2018 में व्यापार घाटा कम होकर 10 महीने के न्यूनतम स्तर 13.08 अरब डालर पर आ जाने से दलाल स्ट्रीट में निवेशकों ने जमकर लिवाली की। बीएसई के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 159.60 करोड़ रुपये की लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 417.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.26 प्रतिशत गिरकर 60.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top