177 Views

जूनियर स्टाफ को क्रिसमस बोनस देने की तैयारी में विप्रो

नई दिल्ली। कम सैलरी और काम के बढ़ते बोझ से परेशान जूनियर इंजिनियर्स को खुश करने के लिए दिग्गज भारतीय कंपनी विप्रो ने प्लान बनाया है। इसके तहत कपंनी संग ‘वफादारी’ निभानेवाले जूनियर कर्मचारियों को विप्रो वन टाइम बोनस देगी। यह बोनस प्लान उन लोगों के लिए है जो कैंपस से हायर होने के बाद से अबतक कंपनी में ही काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना इंक्रीमेंट तो मिलेगा ही। मोटे तौर पर यह स्कीम 5 साल से कम का एक्सपीरियंस रखनेवाले इंजिनियर्स के लिए है।
जिनकी प्रोडक्टिविटी ज्यादा प्रेशर के चलते कम हो गई है। आमतौर पर, नए इंजिनियर्स के पास डिजिटल, क्लाउड जैसे फील्ड की अच्छी नॉलेज होती है और विप्रो इन्हीं क्षेत्रों में अपना बिजनस बढ़ा रहा है। विप्रो ने यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया है जब आईटी क्षेत्र में उसकी प्रतिद्वंदी कंपनियों का टैलेंट जॉब स्विच करके इधर-उधर या फिर भारत में पैर पसार रहीं किसी नई कंपनी में जा रहा है। विप्रो जनवरी में दी जानेवाली सैलरी में कर्मचारियों को बोनस देगी। यह कितना प्रतिशत होगा, यह फिलहाल साफ नहीं है। यह प्लान मुख्यत: बी1 और बी2 कर्मियों के लिए है। मामले की जानकारी रखनेवाले शख्स ने बताया कि ऑफर का लाभ उठाने के लिए कर्मचारी को वादा करना होगा कि वह 2020 तक कंपनी में ही रुकेगा। बता दें कि विप्रो में 30 सितंबर तक कुल 1.75 लाख लोग काम कर रहे थे, जिनमें से ज्यादातर 5 साल से कम अनुभव वाले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top