158 Views

फोर्टिस के लिये खुली पेशकश लाने में अभी असमर्थ

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर फोर्टिस हेल्थकेयर के लिये खुली पेशकश लाने पर फिलहाल आगे बढ़ने की स्थिति में नहीं है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। न्यायालय ने अपने फैसले में फोर्टिस को आईएचएच हेल्थकेयर को हिस्सेदारी की बिक्री पर यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया है।
आईएचएच हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को बताया कि शीर्ष न्यायालय के फैसले से फोर्टिस में 31.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह 4,000 करोड़ रुपये का अधिग्रहण सौदा 13 नवंबर को पूरा हुआ था। कंपनी ने कहा, “आईएचएच का निदेशक मंडल यह बताना चाहता है कि न्यायालय ने 14 दिसंबर, 2018 को फोर्टिस को आदेश दिया था कि वह मलेशियाई कंपनी आईएचएच हेल्थकेयर बेरहाद को फोर्टिस हेल्थकेयर में नियंत्रण हिस्सेदारी की बिक्री पर यथास्थिति कायम रखे
।” कंपनी ने कहा, “फोर्टिस के लिये खुली पेशकश तब तक नहीं लायी जा सकती है जब तक उच्चतम न्यायालय या सेबी की ओर से कोई अन्य आदेश/स्पष्टीकरण/निर्देश जारी नहीं होता।” फोर्टिस की अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिखे खुली पेशकश 18 दिसंबर से शुरू होकर एक जनवरी, 2019 को बंद होनी थी। इसका कुल मूल्य 3,300 करोड़ रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top