131 Views

बिना इजाजत पत्नी- को दी पति के अकाउंट की जानकारी, बैंक पर लगा 10 हजार का जुर्माना

अहमदाबाद। एक स्था नीय बैंक को अपने कस्ट मर की इजाजत के बिना उसके अकाउंट का बैंक स्टेसटमेंट उसकी पत्नी को देने की वजह से जुर्माना भुगतना पड़ा। गुरुवार को अहमदाबाद के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने इंडियन ओवरसीज बैंक को आदेश दिया कि वह दिनेश पमनानी को 10 हजार रुपयों का जुर्माना दे। पमनानी ने बैंक पर यह कहते हुए मुकदमा किया था कि उसने बिना उनसे पूछे उनके बैंक अकाउंट का ब्यौमरा उनकी पत्नीा को सौंप दिया था। पमनानी ने फोरम को बताया कि उनका अपनी पत्नीो के साथ फैमिली कोर्ट में वैवाहिक विवाद चल रहा है और उनकी पत्नीए बैंक स्टेोटमेंट से मिली जानकारी कोर्ट को दे सकती हैं। पमनानी का कहना था कि बैंक के इस फैसले से उनकी अपने वित्तीबय हालात को गुप्तर रखने की कोशिश बेकार हो गई। 6 मई 2017 को पमनानी को बैंक की ओर अपने मोबाइल फोन पर मेसेज मिला था कि उनके अकाउंट से 103 रुपए काट लिए गए हैं। दो दिन बाद जब उन्होंेने बैंक अधिकारियों से इस कटौती के बारे में पूछा तो उन्हेंु बताया गया कि उनकी पत्नीो हर्षिका ने उनके बैंक का स्टेोटमेंट निकाला था इसलिए यह शुल्के काटा गया है। पमनानी का कहना था कि उन्होंउंने बैंक को इस बात के लिए अधिकृत नहीं किया था कि वह उनके अकाउंट का ब्यौ रा उनकी पत्नीउ को दे। बैंक का कहना है कि, पमनानी की पत्नीए हर्षिका बैंक की शाखा में अपनी पति की एजेंट के तौर पर आई थीं और बैंक ने स्टे टमेंट अपने ग्राहक को बेहतर सेवाएं देने के रूप में दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top