150 Views

प्रियंका ने अपनी शादी की खुशी को दिए इतने अंक

मुम्बई। अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ परियों की तरह शादी करके ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बेहद खुश हैं। ताज पैलेस होटल में मंगलवार रात शादी के रिसेप्शन में प्रियंका से जब यह पूछा गया कि अपनी खुशी को वह 1 से 10 स्केल के बीच कितने अंक देंगी तो प्रियंका ने कहा, ‘मैं अपनी खुशी को 12 अंक दूंगी।’ अगस्त में प्रियंका के साथ अपना रोका करने से लेकर भारतीय परम्पराओं को पूरे दिल से निभाने वाले निक ने कहा, ‘मैं भारतीय तौर-तरीके से होनेवाली शादियों का फैन हूं।’ एक सप्ताह के जश्न के बावजूद नव-विवाहितजोड़े के चेहरे पर थकान नजर नहीं आई। प्रियंका ने कहा, ‘यह जश्न मनाने का वक्त है, थकान का नहीं।’ जोधपुर के शाही उम्मेद भवन में उनकी शादी का तीन-दिवसीय कार्यक्रम चला, जहां क्रिस्चनन और हिंदू रीति-रिवाज दोनों से उनकी शादी हुई। शादी के बाद दिल्ली में 4 दिसम्बर की रात रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जहां इस नए कपल को बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top