143 Views

करिश्मा कपूर बोलीं, ‘दोषियों को जरूर सजा मिलनी चाहिए’

मुम्बई। बॉलिवुड में चल रहे मी टू मूवमेंट के बाद कई सारे बड़े सिलेब्रिटीज पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे हैं। इन सिलेब्रिटीज में साजिद खान, विकास बहल, आलोक नाथ, रघु दीक्षित, नाना पाटेकर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं और इन आरोपों के बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से हटा भी दिया है। इसके बाद कई बड़े सिलेब्रिटीज इस मूवमेंट के समर्थन में भी सामने आए हैं। हाल में एक इंटरव्यू में ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कहा कि वह सेक्शुअल हैरसमेंट के इन आरोपों को सुनकर शॉक्ड रह गई थीं। उन्होंने कहा कि वह उन सभी महिलाओं का सपॉर्ट और सम्मान करती हैं जो अपनी कहानियां शेयर कर रही हैं। करिश्मा ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर किसी के साथ बुरा हुआ है तो उन्हें सामने आना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी भी आरोपी को दोषी पाया जाता है तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि वर्कप्लेस को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाया जा सके। बता दें कि ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरसमेंट लगाए जाने के बाद बॉलिवुड में मी टू मूवमेंट शुरू हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top