106 Views

अब मैं तनुश्री पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करूंगी: राखी सावंत

मुम्बई। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तनुश्री दत्ता को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। राखी ने कहा था, ‘तनुश्री ड्रग एडिक्ट हैं, 10 साल पहले, उस झगड़े वाले दिन भी तनुश्री शूटिंग छोड़ कर अपनी वैनिटी में ड्रग लेकर बेहोश पड़ी थीं।’ राखी की उस बयान-बाजी को लेकर तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस दर्ज करवा दिया है, साथ ही 10 करोड़ रुपए मांगे हैं।  राखी ने तनुश्री को जवाब देते हुए कहा है कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान तनुश्री द्वारा उन्हें लोवर क्लास कहने पर वह उन पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करेंगी।

राखी ने कहा, ‘जब तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर और राज ठाकरे ने भाव नहीं दिया, तब वह मेरे पीछे पड़ गई हैं। वह लूटना चाहती थीं, लेकिन उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हुई। तनुश्री यह सब पब्लिसिटी, पासपोर्ट, वीजा, बैंक अकॉउंट या फिर बॉलिवुड में अपनी वापसी के लिए किया हो, लेकिन उनकी दाल कहीं गल नहीं रही, इसलिए उन्होंने अब मुझे अपना टार्गेट बनाया है और मेरे खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। अभी तक वह मीडिया-मीडिया खेल रही थीं, अब कोर्ट-कोर्ट का खेल खेलेंगी। कोर्ट में मैं उसे मुंह तोड़ जवाब दूंगी।’

राखी आगे कहती हैं, ‘कोर्ट में जवाब देने के लिए मेरे पास सबूत भी होंगे। 10 साल पहले मैं तनुश्री के साथ कई पार्टी में गई हूं। मुझे वह 2 से 3 बार रेव पार्टी में लेकर गई थी। उन पार्टियों में वह मेरे सामने डोप करती थी, तनुश्री के चक्कर में मैंने भी ड्रग्स लिया था। बाद में मैंने उससे दोस्ती तोड़ दी वरना आज मुझे भी रिहाब जाना पड़ता, अपने बाल मुंडाने पड़ते हैं।’  ‘वैसे तो कोई सबूत तनुश्री के पास भी नहीं है नाना पाटेकर के बारे में। ज़ूम चैनल में इंटरव्यू देते समय तनुश्री ने मुझे नीच कहा था, अब यह भी तो गुनाह है। उसने मुझे लोअर क्लास कहा था, यह भी बहुत बड़ा गुनाह है। मैं दुनिया वालों को कहती हूं, लोग मी टू में सिर्फ महिलाओं की बातें कर रहे हैं। लड़कों के बारे में भी बात करो। शेखर सुमन के बेटे अध्यन के साथ गलत हुआ था, रितिक रोशन के साथ गलत हुआ, उनके बारे में भी बात करो। आदमियों को भी सुना जाए।’  ‘तनुश्री ने मुझपर 10 करोड़ का मानहानि का केस किया है। मैं उसके ऊपर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा लगाऊंगी। 10 करोड़ का मानहानि करने से पहले उसे 10 लाख रुपए कोर्ट में जमा करने पड़ेंगे। मुझे उसने लोवर क्लास कहा, इसलिए मैं तनुश्री पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करूंगी। मैं उसके लिए कोर्ट में 50 लाख जमा करती हूं।’  राखी अपनी बात समाप्त करते हुए कहती हैं, ‘आप किसी को भी लोवर क्लास नहीं बोल सकते हैं। इन्होने राज ठाकरे, गणेश आचार्य और राज ठाकरे को नीच कहा था, सब लोग इनके खिलाफ केस करेंगे और लंबा-चौड़ा मुकदमा करेंगे। अब देखिए जब वह आई थी उसके पास कोई गाड़ी नहीं थी, आज उसके घर के नीचे रेड कलर की ऑडी खड़ी मिलती है। अब तो वह रिबन काटने के 3 से 5 लाख रुपए मांग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top