नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को स्थानीय वायदा बाजार में सटोरियों के मुनाफावसूली से सोना 52 रुपये टुटकर 31,685 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना नवंबर डिलीवरी 52 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 31,685 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 485 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं, सोना दिसंबर डिलीवरी के भाव 45 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत टूटकर 31,860 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये। इसमें 232 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के मुनाफा बटोरने और वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में कमजोर रुख से यहां वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी रही। इस बीच सोमवार को सिंगापुर में सोना भाव 0.02 प्रतिशत गिरकर 1,227.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
119 Views