132 Views

नवरात्रि में अपनी शादी की घोषणा करेंगे दीपिका-रणवीर?

मुम्बई भले ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप को पिछले एक साल में कन्फर्म नहीं किया हो लेकिन पिछले काफी समय से उनकी शादी की चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि अगले महीने में यह कपल शादी कर सकता है। साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि जल्द ही ये दोनों अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल कर देंगे। अपने फैन्स और फ्रेंड से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कभी भी चर्चा नहीं करते हैं। हालांकि अगर रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर आने वाले नवरात्रि के दौरान 17 अक्टूबर 2019 को अपनी शादी की तारीख की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि पहले ही ऐसी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि हो सकता है कि यह कपल नवंबर में इटली में शादी के बंधन में बंध जाए।

गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर की मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां आने लगी। इस साल इस जोड़ी ने ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्म भी दी थी। इस फिल्म में रणवीर और दीपिका दोनों के ही काम की काफी सराहना की गई थी। तो अब आप भी इंतजार कीजिए कि कब यह कपल अपनी शादी की घोषणा करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top