मुंबई,०७ नवंबर। ऋतिक रोशन पिछले काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आए दिन फिल्म को लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आती रहती है। ताज़ा खबर यह है कि बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री संजीदा शेख भी फाइटर का महत्वपूर्ण हिस्सा बनी हैं। फिल्म में वह एक ऐसा किरदार निभाने वाली हैं, जिससे फाइटर की कहानी और दिलचस्प हो जाएगी।
फाइटर से जुड़े एक सूत्र के अनुसार फिल्म में संजीदा की एक रोमांचक भूमिका है। दीपिका और ऋतिक अभिनीत इस फिल्म में उनकी अहम भूमिका है। उनका योगदान फिल्म में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर ले जाएगा।फाइटर अगले साल २५ जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है तो वहीं फाइटर यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है।
अभिनेत्री संजीदा शेख ने साल २००३ में आई फिल्म बागबान के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। मैं ते बापू, काली खुही, अश्के, पंख, शुभम् और अन्य उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल है। संजीदा इसके अलावा टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें क्या होगा निम्मो का, क्या दिल में है, सपना बाबुल का… बिदाई और पिया का घर प्यारा लगे शुमार हैं।
