108 Views

अब बिना पासवर्ड प्रयोग कर सकेंगे वॉट्सऐप, कंपनी लांच करने जा रही नया फीचर

नई दिल्ली ,१९ अक्टूबर । अब यूजर्स को वॉट्सऐप पर पासवर्ड लगाने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स लांच किया है। इसके तहत , वॉट्सऐप ने पासकी४ फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर रोलआउट के बाद यूजर्स को पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी।
यह फीचर आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने पासकीज़ को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। हालांकि आईओएस यूजर्स के लिए पासकीज़ को कब रोलआउट किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
आपको बता दें कि पासकीज़ आमतौर पर किसी भी यूजर के अकाउंट लॉगिन करने के लिए काफी सिक्योर होती हैं। यह एक तरह से मेटा का पासवर्डलेस अप्रोच है, जो गूगल बेस्ड टू-फैक्टर अथेंटिकेशन की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सिक्योरिटी ऑप्शन अकाउंट को फेस, फिंगरप्रिंट और पिक के जरिए फोन को लॉगिन करने की इजाजत देता है।

Scroll to Top