120 Views

21 अक्टूबर को लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम मोदी 21 अक्टूबर को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने वाले हैं। अबतक स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को ही पीएम ध्वजारोहण करते रहे हैं। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि 21 अक्टूबर को भी लाल किले से तिरंगा फहराया जाएगा। पीएम मोदी ने खुद इसकी घोषणा की है। पीएम ने कहा कि कुछ लोग इसकी भी आलोचना करेंगे, न जाने मेरे बाल नोच लें। पीएम ने बताया है कि सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली ‘आजाद हिंद सरकार’ की 75वीं जयंती के मौके पर 21 अक्टूबर को लाल किले में आयोजित होने वाले झंडारोहण समारोह में शामिल होंगे। बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ एक विडियो संवाद के दौरान मोदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों से जिन शख्सियतों को अनदेखा किया उनकी सरकार उनके योगदान का जश्न मनाएगी। पीएम ने ऐसे कार्यों की चर्चा भी की।

पीएम मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा को लेकर कांग्रेस द्वारा उनकी और गुजरात की बीजेपी सरकार की आलोचना किये जाने का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल असल में पटेल का अपमान कर रहा है क्योंकि देश के पहले गृह मंत्री को लेकर उसमें हमेशा अवमानना का भाव रहा है जिन्हें सैकड़ों रियासतों का भारत में विलय करवाने का श्रेय दिया जाता है। इस परियोजना को ‘मेड इन चाइना’ बताए जाने की टिप्पणी पर विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इतिहास जानता है कि पटेल के लिये कांग्रेस के मन में बेहद अवमानना थी। पीएम ने कहा कि वह कभी उनके कामों को पहचान मिलने की बात बर्दाश्त नहीं कर सकती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top