117 Views

12 साल की लड़ाई जीत चुके ऐक्टर रजित कपूर, मिलेगी बकाया राशि

मुम्बई। अपनी एक फिल्म की शूटिंग के बकाया पेंमेंट को लेकर 12 साल तक कोर्ट में चली कानूनी लड़ाई के बाद फैसला आखिरकार ऐक्टर रजित कपूरके पक्ष में आया है। मामला साल 2000 का है, जब सुगंध प्रोडक्शन लिमिटेड की एक फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही ठंडे बस्ते में चली गई। बताया जाता है कि रजित इस फिल्म से अपने हिस्से को शूट कर चुके थे, जिसके लिए अपनी शिकायत में उन्होंने 85 हजार रुपए की मांग की थी। इस फिल्म का टेंटेटिव नाम ‘सिस्टम’ रखा गया था और इसके लिए कपूर को अब 85 हजार की रकम के साथ-साथ साल 2006 से 9 पर्सेंट का ब्याज भी जोड़कर दिया जाएगा।
‘राजी’ ऐक्टर कपूर ने साल 2000 में यह फिल्म साइन की थी और साल 2001 के अप्रैल तक अपना हिस्सा शूट भी कर चुके थे। इस फिल्म की आखिरी शूटिंग नवंबर 2001 में हुई , लेकिन इसे लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया था कि फिल्म ठंडे बस्ते में जा रही है। प्रॉडक्शन कंपनी ने अपने बचाव में तर्क देते हुए कहा है कि फिल्म का कुछ हिस्सा शूट होना अब भी बाकी है, जिसका हिस्सा कपूर भी हैं, इसलिए वह बकाया राशि पाने के हकदार नहीं हैं। प्रॉडक्शन हाउस के दावों को नामंजूर करते हुए जज ने कहा कि कंपनी कोई ऐसा लिखित पत्र या नोटिस इशू नहीं कर सकी, जिसमें यह बताया गया हो कि कपूर ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी नहीं की है। जज ने कहा, ‘मौजूद रेकॉर्ड के आधार पर यह साफ है अभियोक्ता (कपूर) फिल्म में सपॉर्टिंग ऐक्टर के तौर पर शामिल थे और सबूतों व हालात पर गौर करते हुए यह पता चलता है कि वह अपने इस क्लेम के हकदार हैं, जिस फिल्म का वह हिस्सा थे।’ कपूर की वकील हेतल मास्टर ने बताया कि रजित को साइनिंग अमाउंट के तौर पर 15,000 रुपए मिले थे और कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें (कपूर) को 1.5 लाख रुपए की रकम देनी थी। वकील ने कहा कि चूंकि फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी और डबिंग वाले स्टेज तक नहीं पहुंच सकी थी इसलिए उन्होंने 18 फीसदी इंटरेस्ट रेट के साथ केवल 85,000 रुपए की डिमांड की और डबिंग वाले 50,000 की रकम की मांग नहीं की। बता दें कि यह मामला कोर्ट में साल 2006 में पहुंचा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top