सैन फ्रांसिस्को ,१७ जून। दुनिया का सबसे पुराना और पॉपुलर वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर अब बंद हो गया है। गुरुवार से माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी सर्विस बंद कर दी है। कंपनी ने २०२१ में इस बात का ऐलान किया था। १९९५ में इंटरनेट एक्सप्लोरर को लॉन्च किया गया था। एक वक्त दुनिया में इंटरनेट एक्सप्लोरर वेब ब्राउज़र का इंटरनेट की दुनिया में दबदबा था। इसी वजह से उस वक्त इंटरनेट एक्सप्लोरर के ११ वर्जन लॉन्च किए गए थे। बाद में गूगल क्रोम जैसे कई और ऑप्शन लोगों को मिल गए। जिसके बाद इंटरनेट एक्सप्लोरर वेब ब्राउज़र की दुनिया में पिछड़ गया। नतीजन इसे पांच फीसदी लोग ही आज इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट को साल १९९४ में थॉमस रियरडन ने शुरू किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इंटरनेट एक्सप्लोरर वेब ब्राउजर बनाने में शुरुआती टीम में महज ६ लोग थे। इंटरनेट एक्सप्लोरर के बंद होने का मतलब यह नहीं है कि अब बाजार में माइक्रोसॉफ्ट का कोई ब्राउज़र नहीं है। आप इसकी जगह क्रोमियम आधारित माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र को इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि विंडोज और मैकओएस सभी को सपोर्ट करता है। इसे डाउनलोड करके आप लिगेसी वर्जन को रिप्लेस कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं। इसमें इनबिल्ट प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी।
