मुंबई,०५ जून। हाल में मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने मलयालम फिल्म हृदयम् की हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए दर्शकों को सरप्राइज़ दिया था। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। अब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि करण इस फिल्म से दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। धर्मा प्रोडक्शंस और स्टार स्टूडियोज मिलकर फिल्म का निर्माण करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, करण सैफ और अमृता सिंह के बड़े बेटे इब्राहिम को हृदयम् की हिंदी रीमेक में लॉन्च करने वाले हैं। एक करीबी सूत्र ने कहा, इब्राहिम की लॉन्चिंग के लिए यह सबसे अच्छा प्रोजेक्ट है। पिछले कुछ समय से करण इब्राहिम के लिए एक उपयुक्त लॉन्चिंग वाली फिल्म की तलाश में हैं। विवाह और पितृत्व में परिपक्व होने वाले एक तेजतर्रार छात्र के हृदयम् का कैरेक्टर इब्राहिम के लिए बिल्कुल सही है।
रिपोर्ट की मानें तो करण इब्राहिम की बहन और अभिनेत्री सारा अली खान को भी लॉन्च करने वाले थे। बताया जाता है कि प्रोजेक्ट में देरी होने के कारण वह सारा को लॉन्च नहीं कर पाए। इसके बाद अभिषेक कपूर ने अपनी फिल्म केदारनाथ के जरिए सारा को बॉलीवुड में लॉन्च किया। यह फिल्म २०१८ में दर्शकों के बीच आई थी और सारा की पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
करण को फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। वह फिल्म बेधड़क के जरिए संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। उन्होंने आलिया भट्ट को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करवाया था। वरुण धवन ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में अपना आगाज किया था। बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने करण की धड़क से इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी।
