96 Views

हार्दिक ने युवराज का कारनामा दोहराया

साउथम्पटन ,०९ जुलाई । भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टी२० में ५१ रन बनाने के अलावा चार विकेट लेकर युवराज सिंह के कारनामे को दोहरा दिया है। युवराज के बाद हार्दिक ही एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसने एक टी२० मैच में ५० रन भी बनाए और चार विकेट भी लिए।
हार्दिक पंड्या चोटिल होने के कारण २०१८ से २०२० तक क्रिकेट से दूर रहे। इस दौरान उनके करियर पर कई सवाल उठाए गए। यह भी कहा गया कि उनका करियर ज़्यादा लंबा नहीं चलेगा। क्या वह पुराने हार्दिक बन पाएंगे? क्या वह चोट मुक्त रह सकते हैं? क्या वह गेंदबाज़ी कर सकते हैं? यदि हां, तो क्या वह अपनी गति और मैदान पर अपनी पुरानी तीव्रता को फिर से वापस ला सकते हैं ?
फिर आईपीएल २०२२ की शुरुआत में आपने सोचा कि वह कप्तानी के दबाव को कैसे झेल पाएंगे और अपने खेल को कैसे आगे बढ़ा पाएंगे?
सीजऩ की शुरुआत में फिर आपने सोचा कि क्या वह गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूत बनाने के लिए अतिरिक्त दबाव ले रहे हैं और ख़ुद बल्लेबाज़ी क्रम के सारे कार्यों को पूरा कर रहे हैं। वह नंबर तीन और चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए पारी ख़त्म होने तक बल्लेबाज़ी कर रहे थे। कुल मिलाकर एक खिलाड़ी कई काम एक साथ पूरी जि़म्मेदारी के साथ करना चाह रहा था।
शुक्रवार को हार्दिक ने ज़बरदस्त खेल दिखाया। टी२० विश्व कप के बाद भारत के लिए यह सबसे कठिनतम मैचों में एक था। इंग्लैंड की टीम इस फ़ॉर्मेंट में काफ़ी अच्छी है। इस मैच में हार्दिक ने पहले अर्धशतक बनाया और फिर चार विकेट लिए। इससे पहले एक ही मैच में ५० रन बनाते हुए चार विकेट लेने का काम सिर्फ़ युवराज सिंह ने किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top