132 Views

स्पेसएक्स को मिलेगी भारतीय स्पेस कंपनियों से चुनौती

नई दिल्ली,31 अक्टूबर। अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को जल्द ही भारत से नई चुनौती मिलने वाली है। भारतीय प्राइवेट कंपनियां इसरो के साथ मिलकर स्पेस एक्स से भी आधी कीमत में सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
फ्लोटिंग सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के जरिए सैटेलाइट लॉन्च करने का कारोबार शुरू करने जा रही द्रोण वायु के एमडी मनीष कुकरेती ने एक प्रमुख भारतीय समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में बताया कि भारतीय कंपनियां सैटेलाइट लॉन्चिंग, ऑर्बिट में पहुंचाने से लेकर डेटा प्रोसेसिंग और इससे जुड़ी अन्य सुविधाएं काफी किफायती दरों पर मुहैया करा सकती हैं।
गौरतलब है कि एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स इस समय एक सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए 22 हजार डॉलर प्रति किलो चार्ज करती है। भारतीय कंपनियां यह काम 10 हजार डॉलर प्रति किलो में कर सकती हैं। दुनिया में अभी स्पेस बिजनेस 37.5 अरब डॉलर से अधिक का है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में इसमें और इजाफा होगा।
आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा स्पेस को निजी क्षेत्र के लिए खोल देने के बाद निजी कंपनियां इसमें बड़ी सेंध लगाने की तैयारी कर रही हैं। जानकारों का कहना है कि यदि भारतीय कंपनियां शुरुआती स्तर पर इंटरनेशनल मार्केट का 10 फीसदी हिस्सा भी कब्ज़ा लेती हैं, तो ये एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top