मुम्बई। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच पनपा विवाद अब दिनोंदिन गहराता जा रहा है। तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर एक गाने के शूट के दौरान उन्हें सेक्शुअली हैरेस किया था। जहां इस खुलासे पर बॉलिवुड के एक वर्ग ने तनुश्री का सपॉर्ट किया, वहीं कुछ लोगों ने तनुश्री मामले में चुप्पी साधे रखी। लेकिन हद तो तब हो गई जब ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के मेकर्स ने तनुश्री पर कुछ अश्लील कॉमेंट कर दिए। टाइम्स नाउ ने हाल ही में स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें इस फिल्म के मेकर्स तनुश्री पर बड़े ही आपत्तिजनक कॉमेंट कर रहे हैं और पूरे मामले को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के प्रड्यूसर सामी सिद्दीकी ने तनुश्री द्वारा नाना पर लगाए गए इल्जाम को लेकर कहा, ‘क्या मैं आपको सच बताऊं? मुझे लगता है कि वह उस दौरान पीरियड्स से गुजर रही थीं। इसीलिए वह शायद इरिटेट हो गईं थीं। ऐसे वक्त में जब आपको कोई थोड़ा-सा भी छूता है तो फिर आप परेशान हो जाते हैं। मुझे नहीं पता वहां पर क्या हुआ था क्योंकि मैं वहां पर नहीं था, लेकिन वहां पर कुछ न कुछ हुआ था। इस घटना के बाद वह अपनी वैन में आई और वहां से बाहर नहीं निकली थी।
वहीं फिल्म के डायरेक्टर राकेश सारंग ने कहा, ‘ तनुश्री दत्ता ने इल्जाम इसलिए लगाया है ताकि वह लाइमलाइट में आ सकें और ‘बिग बॉस’ में जाने का मौका मिल सके।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ अब लड़कियां अपने बेडरूम सेक्स विडियोज़ भी इंटरनेट पर डाल रही हैं। इस फिल्म इंडस्ट्री (बॉलिवुड) में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। लोग अब सरेआम अपने कपड़े उतार रहे हैं। उनकी सोच कुछ इस तरह की है कि अगर हम बदनाम भी हो रहे हैं तो क्या हुआ? कम से कम पब्लिसिटी तो मिल ही रही है।’ फिल्म के डायरेक्टर ने तनुश्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इतना चिल्ला क्यों रही हैं और पुलिस के पास क्यों नहीं जा रही हैं? वहीं सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन के मेंबर और एफटीआईआई के पूर्व चेयरमैन व ऐक्टर रज़ा मुराद ने तनुश्री और उनकी कहानी को ओवर रिऐक्शन बताया और कहा, ‘तनुश्री ओवर-रिऐक्ट कर रही हैं, जबकि नाना पाटेकर बेहद सज्जन इंसान हैं।’