सियोल, 30 अक्टूबर। दक्षिण कोरिया के प्रोजेक्ट ‘स्क्विड गेम’ की क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों में 2,400 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद इसकी कीमत $2.22 पर पहुंच गई है। बता दें कि इस नए टोकन ‘स्क्विड ’ का बाजार पूंजीकरण 174 मिलियन डॉलर से अधिक हो गया है।
क्रिप्टो करेंसी के मार्केट पर निगाह रखने वाली वेबसाइट कॉइन मार्केट कैप के अनुसार, 29 अक्टूबर को सुबह 9.40 बजे तक, यह 2.80 डाॅलर पर कारोबार कर रहा था। इसमें 1,014.50 प्रतिशत की उछाल थी। 24 घंटे में वाॅल्यूम ट्रेड 123 प्रतिशत बढ़कर $ 5,513,681 हो गई।
इस क्रिप्टोकॉयन की 20 अक्टूबर को प्री-सेल शुरू हुई और इसकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह 1 सेकंड में ही बिक गया। गौरतलब है कि स्क्विड गेम दक्षिण कोरिया का एक लोकप्रिय ड्रामा गेम है जिसे नेटफ्लिक्स पर बेहद पसंद किया जा रहा है। इस ड्रामा गेम में कॉइन की आवश्यकता पड़ती है। स्क्विड गेम की लोकप्रियता तथा भागीदारों की बढ़ती संख्या और शानदार मार्केटिंग की बदौलत इसको इनकी मांग में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिसके चलते इसके दाम आसमान पर जा पहुंचे हैं।



