नई दिल्ली: मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये गिरकर 33,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं , औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 800 रुपये चढ़कर 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों के साथ – साथ खुदरा विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से सोने के भाव में गिरावट आई। हालांकि , वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर , न्यूयॉर्क में सोना कई हफ्तों की गिरावट के बाद शुक्रवार को सुधरकर 1,298.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी बढ़कर 15.31 डॉलर प्रति औंस पर रही।
स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह भी गिरावट जारी रही. सोने की कीमत 600 रुपये की गिरावट के साथ 33,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत में भी गिरावट आई. महाशिवरात्रि पर्व के कारण सोमवार को बाजार बंद रहे. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख तथा डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से कारोबारी धारणा मंद रही. रुपया मजबूत होने से सोने का आयात सस्ता हो गया.



