117 Views

सर डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल और इयान बॉथम के ख़ास क्लब में शामिल हुए दिनेश चंडीमल

नई दिल्ली ,२७ मई । ढाका के शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन सीनियर बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल ने मिलकर श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। चंडीमल १२४ रन बनाकर आउट हुए। इस शतक के साथ वह एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बिना ९० के स्कोर पर आउट हुए सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में चंडीमल ९वें पायदान पर आ गए हैं। यह चंडीमल का १२वां खास शतक था। इस लिस्ट में २९ शतक के साथ सर डॉन ब्रैडमैन पहले पायदान पर हैं, उनके बाद २४ शतक के साथ ग्रेग चैपल का नाम आता है। वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन हैं, जो १८ ऐसे शतक लगा चुके हैं। १४ शतकों के साथ इयान बॉथम चौथे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कार्ल हूपर १३ शतकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। इसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर पॉली उमरीगर, पाकिस्तान के एजाज अहमद, पाकिस्तान के ही असद शफीक और चंडीमल का नाम आता है। इन सभी ने १२-१२ शतक लगाए हैं, बिना ९०’ में आउट हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top