मुंबई,०५ जून। इस शुक्रवार ३ जून को बॉक्स ऑफिस पर ३ फिल्मों का टकराव देखने को मिला। इनमें एक फिल्म बॉलीवुड की थी और शेष दो दक्षिण भारत की, जिन्हें हिन्दी में भी प्रदर्शित किया गया था। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद थी कि मूल रूप से हिन्दी भाषा में बनी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज जोरदार ओपनिंग लेगी लेकिन ऐसा सम्भव नहीं हुआ। दर्शकों ने अक्षय कुमार की फिल्म को उनकी पिछली असफल फिल्म बच्चन पांडे से भी कम तवज्जो दी। बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिरती अभिनेता अक्षय कुमार की साख को उनकी नई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने और नुकसान पहुंचाया है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन उनकी इसी साल मार्च महीने में रिलीज हुई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से भी कम रहा है। फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कलेक्शन किया है और फिल्म के बजट को देखते हुए इसकी पहले दिन की ओपनिंग काफी निराशाजनक मानी जा रही है। वहीं, कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ के पहले दिन शानदार कलेक्शन करने से तमिल सिनेमा में खुशी की लहर दौड़ गई है। इन दोनों फिल्मों के साथ रिलीज़ हुई तेलुगू फिल्म ‘मेजर’ का कलेक्शन रिलीज के पहले दिन सबसे कम रहा।
