मुंबई,२१ जून। रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा का रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में हमे रणवीर कपूर के अलावा और बड़ी बड़े-बड़े अभिनेता नजऱ आने वाले है हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था. टीजर के साथ ही यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर इसके रिलीज डेट की भी जानकारी दी थी। आपको बता दें की हाल ही में फिल्म से जुड़ी सामने आई जानकारी ने हमारा ध्यान खींच लिया है। फिल्म से रणबीर कपूर का एक नया लुक सामने आया है, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पोस्टर में रणवीर कपूर काफी दमदार लुक में नजऱ आ रहे हैं जो फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर रहे हैं।
शमशेरा एक एक्शन थ्रिलर फि़ल्म में जिसमे रणवीर कपूर के साथ संजय दत्त भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर की बात करें तो रणबीर के लुक पहले टीजऱ में भी देखे जा चुके हैं लेकिन इस बार जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें रणबीर का नया दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।
लीक हुए पोस्टर में रणवीर कपूर लंबे बालों में और हाथ में कोई औजार पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
णबीर कपूर पहले ही मीडिया में अपनी आने वाली बड़ी बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है ऐसे में एक और फिल्म शमशेरा का आना फैंस को तड़पाने जैसा है। यहां आपको बात दें कि ब्रह्मास्त्र से पहले वह शमशेरा में नजर आएंगे। शमशेरा २२ जुलाई २०२२ को थिएटर्स में रिलीज होगी। शमशेरा हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज होगी।
मेकर्स ने फिल्म शमशेरा का टीजऱ पहले ही रिलीज़ कर दिया है टीजर के बाद फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले फिल्म से रणबीर का ये लुक सामने आ गया।
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मेकर्स जल्द ही ट्रेलर को भी रिलीज़ कर देंगे शमशेरा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त नजर आएंगे।
बात टीजर की करें तो इसमें संजय दत्त कहते हैं- ये कहानी उसकी है, जिसने कहा गुलामी किसी की अच्छी नहीं है, चाहे दूसरों की या अपने करीबियों की। फिर वाणी कपूर कहती हैं, ये कहानी उसी की है जिसने अपने पिता की विरासत में आजादी का सपना देखा था। इसके बाद रणबीर कपूर की झलक दिखाई देती है और वो कहते हैं, कोई भी आपको आजादी नहीं देता है। आपको इसे जीतना होगा। कर्म से डकैत, धर्म से आज़ाद शमशेरा।



