मुंबई,०८ जुलाई । भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। शिखर धवन को इंग्लैंड दौरे के लिए तीन वनडे और तीन टी२० टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। भारत २२ जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और पांच टी२० मैचों की सीरीज खेलेगा। इंग्लैंड दौरे के तुरंत बाद शुरू होने वाली सीरीज को देखते हुए बीसीसीआई ने भारतीय वनडे टीम के सीनियर खिलाडिय़ों को आराम देने का फैसला किया है। इसलिए भारत की नई टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है। रवींद्र जडेजा को उपकप्तान चुना गया है। बीसीसीआई ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया है। संजू सैमसन ने भी टी२० के बाद वनडे में भारतीय टीम में वापसी की है। शुभमन गिल की भी टीम में वापसी हुई है।
भारतीय संघ
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, फेमस कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
65 Views