61 Views

वेस्टइंडीज को ३-० से हराकर तमीम इकबाल ने लिया टी२० से संन्यास

ढाका,१८ जुलाई। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी-२० इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान ने वेस्टइंडीज को ३ मैचों की सीरीज में उसके घर में ३-० से हराने के बाद रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने संन्यास की घोषणा की।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मार्च २०२० में अपना आखिरी टी२० मैच खेला था। उन्होंने साल २००७ में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने ७८ मैचों के करियर में कुल १७५८ रन बनाए। जिसमें बेस्ट स्कोर १०३ रन सहित ७ अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में १८९ चौके और ४५ छक्के जड़े हैं। अपने करियर में तमीम ने २४ से ज्यादा के औसत और ११७ से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top