गाले ,०९ जुलाई । ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (१०९ नाबाद) और मार्नस लाबुशेन (१०४) के शतकों की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर २९८ रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
ऑस्ट्रेलिया के पहले दिन के नायक स्मिथ रहे जिन्होंने अपना २८वां टेस्ट शतक लगाया। स्मिथ २१२ गेंदों की अपनी पारी में १४ चौके लगाकर १०९ रन पर नाबाद हैं। ८७ मैच खेल चुके स्मिथ ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक जनवरी २०२१ में जड़ा था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट जल्दी गंवा दिया। वॉर्नर महज पांच रन बनाकर कसुन रजिता की गेंद पर बोल्ड हो गये। उनके साथी उस्मान ख्वाजा ने ७७ गेंदों पर चार चौकों के साथ ३७ रन बनाये।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद रैंक टर्नर पिच पर स्मिथ-लाबुशेन की जोड़ी ने मोर्चा संभालकर १३४ रन की साझेदारी की। दोनों ने रमेश मेंडिस और प्रभात जयसूर्या की सटीक गेंदबाजी का संयम से जवाब दिया।
चाय से ठीक पहले आउट हुए लाबुशेन ने १५६ गेंदों पर १२ चौकों के साथ १०४ रन बनाये। लाबुशेन के बाद ट्रेविस हैड (१२) और केमरन ग्रीन (४) भी जल्दी आउट हो गये, लेकिन विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने पारी को संभाला और दिन का खेल समाप्त होने तक स्मिथ के साथ ४६ रन की साझेदारी की। स्मिथ १०९ रन बनाकर और कैरी १६ रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
स्पिन गेंदबाजी के लिये मददगार विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक रवैया के साथ पहले दिन पांच विकेट गंवाकर २९८ रन जोड़ लिये हैं।
115 Views