179 Views

लंदन पहुंचे पूनावाला, बोले कोविशील्ड वैक्सीन के लिए पावरफुल लोग कर रहे परेशान

लंदन। भारत में जहां एक ओर कोरोना महामारी कहर बरपा रही है, वहीं वैक्‍सीन की कमी से भी लोग परेशान हैं। टीकाकरण को लेकर लोग इंतजार में है। ऐसे समय में ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्‍सीन बनाने वाली पुणे की कंपनी सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला लंदन पहुंच गए। उन्‍होंने एक अखबार को बातचीत में बताया कि भारत में कोरोना वैक्‍सीन कोविशील्‍ड की जल्‍द सप्‍लाई करने की मांग वाली फोन कॉल उनके पास आ रही हैं। देश के सबसे ताकतवर लोग यह कॉल कर रहे हैं। अदार पूनावाला ने कहा, ‘फोन कॉल्‍स सबसे खराब चीज हैं। फोन करने वालों में राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, बिजनेस कंपनियों के प्रमुख और भी लोग शामिल हैं। पूनावाला ने कहा, ‘यह दबाव ही मुख्‍यत: इसका कारण है कि मैं अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर लंदन में रह रहा हूं। मैं लंदन में बढ़ी हुई अवधि में रह रहा हूं क्‍योंकि मैं फिर उन हालात में नहीं जाना चाहता। सबकुछ मेरे कंधों पर आएगा, लेकिन मैं इसे अकेले नहीं कर सकूंगा। कुछ समय पहले ही पूनावाला को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top