133 Views

रात में मलाइका अरोड़ा के घर से निकलते नजर आए अर्जुन कपूर

मुम्बई। अपने कथित अफेयर को लेकर इन दिनों चर्चा में रहे अर्जुन कपूर और मलाइका ने न तो खुलकर अपने रिश्ते की बात की है और न ही इन खबरों को गलत करार दिया है। हाल ही में दोनों डिनर डेट पर नजर आए थे। अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आनेवाले अर्जुन एक बार फिर मलाइका के घर से बाहर निकलते नजर आए। ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ ऐक्टर अर्जुन कपूर तब कैमरे के निगाहों में आ गए, जब वह मलाइका के घर के बाहर निकलते नजर आए। ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जीन्स में दिखे अर्जुन ने टोपी भी पहन रखी थी। वह वहां से निकलकर अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे कि फटॉग्रफर्स की नजरें उनपर पड़ गईं। पिछले दिनों यह भी खबर आई कि दोनों ने साथ में लोखंडवाला के नजदीक एक सोसायटी में एक फ्लैट खरीद लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर इस फ्लैट में इन्वेस्ट किया है। यह भी बताया जा रहा है कि अभी इस फ्लैट के इंटीरियर का काम चल रहा है। हाल में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 6’ में पहुंचे अर्जुन कपूर ने यह भी कहा था कि वह अब सिंगल नहीं हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top