139 Views

‘रणवीर सिंह आए चॉपर में दुल्हनिया दीपिका को ले जाने के लिए’

मुम्बई। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वैसे तो ऑफिशली पति-पत्नी बन चुके हैं, लेकिन आज एक बार फिर दोनों शादी रचाएंगे। जी हां, 14 नवंबर को इस कपल ने कोंकणी रीति से शादी रचाई और आज दोनों सिंधी रीति-रिवाज से शादी करने जा रहे हैं। बता दें कि इटली के विला देल बिलबियानेलो में हुई इस शादी में केवल परिवार के लोग मौजूद थे। आज आनंद कराज सेरिमनी है, जिसमें सिंधी स्टाइल से शादी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और उनकी बारात हाइड्रोप्लेन से पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल 14 नवंबर को बड़े ही शांत तरीके से कोंकणा स्टाइल में शादी हुई, लेकिन आज की शादी सेरिमनी जरा फिल्मी हो सकती है। रणवीर बारात लेकर लेक कोमो के वेन्यू पर सी प्लेन से पहुंच रहे हैं।
दीपवीर के फैन्स इंस्टाग्राम पेज पर एक विडियो शेयर किया गया है, जिसमें लेक के ऊपर एक हाइड्रोप्लेन उड़ान भरता नजर आ रहा। इस विडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘रणवीर सिंह आया चॉपर में दुल्हनिया दीपिका को ले जाने के लिए। दीपिका-रणवीर की ‘नो पिक्चर पॉलिसी’ की वजह से अब तक शादी की कोई भी क्लियर तस्वीर सामने नहीं आई है। इटली का शानदार विला असल में एक म्यूजियम है, जिस वजह से यहां रुकने के लिए किसी प्रकार का कोई प्रबंध नहीं है। जानकारी के अनुसार इसी वजह से शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों को विला से दूर एक रिजॉर्ट में ठहराया गया। वेडिंग वेन्यू तक मेहमानों के पहुंचाने के लिए यॉट का प्रबंध किया गया था। 700 साल पुराने इस विला को सफेद गुलाब और दीपिका के फेवरेट वाटर लिली के फूलों से सजाया गया था। शादी की रस्में दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 04:45 मिनट पर संपन्न हुईं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top