मुंबई,०१ जून। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल कॉन्टैक्ट नंबर से कैनेडा में बैठे गोल्डी बराड़ से कई बार बात की थी। लॉरेंस तिहाड़ की जेल नंबर-८ में हाई सिक्योरिटी के बीच बंद है वहीं सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम प्रमुखता से आने के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है कि वह राजस्थान के गिरोह द्वारा की जा रही गतिविधियों से सुरक्षित रहें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने सलमान ख़ान की समग्र सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस उनके अपार्टमेंट के आसपास मौजूद रहेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राजस्थान से गिरोह द्वारा कोई नापाक गतिविधि न की जाए। ”