भारत: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। सूत्रों की माने तो कार में जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई हैं। सूचना मिलते ही मौेके पर मुंबई पुलिस और एटीएस की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वहीं बम निरोधक दस्ताा भी मौके पर पहुंच गया। इस वाकिये के बाद कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज की जांच हो रही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। जल्द सच सामने आएगा।



