मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर जो विस्फोटक से भरी स्कार्पियों मिली थी, उसके मालिक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली । हालांकि स्कार्पियो मालिक मनसुख हिरेन की लाश मिलने से मामले में नया मोड़ आ गया है। हिरेन शव ठाणे के मुंब्रा इलाके की खाड़ी से मिला । उधर इस मामले में मनसुख और पड़ोसियों की और ही थ्योरी है। परिवार और पड़ोसियों का कहना है की हिरेन जिंदादिल इंसान थे। वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकते। वह बच्चों को स्विमिंग भी सिखाते थे। इसलिए डूबने से भी मौत कैसे हो सकती है । नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मनसुख हिरेन मामले में मुंबई पुलिस पर निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा कि मुंबई पुलिस एक गवाह की सुरक्षा नहीं कर सकी । तमाम तथ्यों को देखते हुए इसकी जांच एनआईए को सौंपी जानी चाहिए।



