भारत में इस बैन का सीधा असर स्पाइस जेट और जेट एयरवेज पर पड़ा है. स्पाइस के पास ऐसे करीब 12, जबकि जेट एयरवेज के पास पांच विमान हैं. इस बैन का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि स्पाइसजेट ने बयान जारी कर यात्रियों को विश्वास दिलाया है कि वह यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने की हरसंभव कोशिश करेगी.
प्राइवेट एविएशन कंपनी जेट एयरवेज ने हवाई जहाज बोइंग 737 MAX की उड़ान बंद करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स-8 रविवार सुबह उड़ान भरने के बाद 8600 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा और उसके बाद अचानक 441 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से नीचे आकर क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान पर सवार चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स को बैन कर दिया है.



