इस्लामाबाद। भारत से कपास आयत के फैसले पर अब पाकिस्तान ने यूटर्न ले लिया है। सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान की कैबिनेट ने भारत से कपास और चीनी के आयात के ईसीसी फैसले को फिलहाल टाल दिया है। शीर्ष निकाय ने बुधवार को भारत से चीनी व कपास के आयात को हरी झंडी दे दी थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय किया गया। उधर आयात के फैसले से दोनों देशों में व्यापार रिश्तों में सुधार की उम्मीद भी लगाई जा रही थी। क्योंकि लंबे समय से व्यापार रिश्तें लगभग खत्म चल रहे हैं। किस्तान की इकोनॉमी से संबंधित फैसले लेने वाले शीर्ष संगठन ने रमजान के पहले चीनी एवं अन्य वस्तुओं के आयात को अपनी मंजूरी दी थी। इससे पाकिस्तान में चीनी के दाम में कमी आती और त्योहार के समय इसकी बढ़ती मांग से निपटने में भी मदद मिलती।



