पोर्ट ऑफ स्पेन, २४ जुलाई। भारतीय टीम रविवार को जब दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी तो कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन फिर दूसरी कतार में खड़े खिलाडिय़ों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे ताकि ३ मैचों की शृंखला उनके नाम हो जाये। भारतीय टीम ने पहला वनडे तीन रन से जीता था और एक और जीत से भारत कैरेबियाई सरजमीं पर लगातार दूसरी वनडे शृंखला जीत लेगा।
भारतीय टीम ने शुक्रवार को पहले वनडे में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और ३ मैचों की शृंखला में १-० से बढ़त बनायी जिसमें धवन और वापसी करने वाले शुभमन गिल के बीच आक्रामक सलामी साझेदारी तथा मोहम्मद सिराज का अनुभवी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजी आक्रमण की सुघड़ता से अगुआई करना शामिल हैं।
गिल १९ से ज्यादा महीने के समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाकर ६४ रन से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। मैच भारतीय समयानुसार शाम ७ बजे शुरू होगा।
113 Views