जोहानेसबर्ग,१८ मई। भारत के दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी १६ सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। एनरिच नोर्खिया की टीम में वापसी हुई है, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टीम में मौका दिया गया है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम ९ जून से १९ जून के बीच भारत में पांच मैचों की टी२० सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए घोषित की गई टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी इस समय भारत में ही हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) २०२२ में खेल रहे हैं। आईपीएल २०२२ का फाइनल मैच २९ मई को खेला जाना है। वहीं भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीकी टी२० टीम- टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एनरिच नोर्खिया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटॉरियस, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर डसन, मार्को जैनसेन,ट्रिस्टन स्टब्स ।
