मुम्बई। बीते दिनों ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म करने की खबर वायरल हो रही थी। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट द्वारा इस खबर के छापे जाने के बाद फैन्स अनुष्का को भंसाली की फिल्म में देखने के लिए एक्साइटेड थे। लेकिन अब अनुष्का ने इस खबर का खंडन कर दिया है। खबर थी कि अनुष्का भंसाली की एक फिल्म में सलमान खान के ऑपोजिट नजर आएंगी। इससे पहले फिल्म ‘सुल्तान’ में अनुष्का और सलमान की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इसलिए फैन्स इस खबर को लेकर खासा उत्साहित थे। अब अनुष्का के स्पोक्सपर्सन ने इस खबर को खारिज कर दिया है। उन्होंने एक बयान जारी करके कहा है कि अनुष्का भंसाली के साथ फिल्म करना पसंद करेंगी लेकिन फिलहाल इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि उन्हें भंसाली की किसी फिल्म के लिए साइन किया गया है। हालांकि, सलमान खान पहले ही इस बात को कन्फर्म कर चुके हैं कि वह संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में काम करने वाले हैं। एक बार सबकुछ तय होने पर वह इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर देंगे। इसके पहले सलमान खान 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नजर आए थे। फिलहाल सलमान खान अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ भी काम कर रही हैं। फिल्म में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ भी होंगे।



