मुंबई,१९ जून। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं वही इस बीच फिल्म के किरदारों पर से धीरे धीरे पर्दा उठ रहा हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन का पोस्टर रिलीज़ हुआ उसके बाद साउथ एक्टर नागार्जुन का पोस्टर रिलीज़ हुआ था। वही अब नए चेहरे से पर्दा उठ गया जिसमें साउथ के सुपरस्टार एक्टर चिरंजीवी का नाम जुड़ गया हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रॉड्यूसर कारण जौहर भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का प्रमोशन पुरे देश में भरपूर तरीके से हो रहा हैं।
मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर जितना फैंस एक्साइटेड हैं उतना ही फिल्म मेकर। वही इस बीच फिल्म के टीजऱ रिलीज़ करते हुए कारण जौहर ने इस बात जानकारी दी है कि फिल्म के तेलुगु वर्जन में मेगास्टार चिरंजीवी की आवाज़ होगी। आगे पोस्ट शेयर करते हुए कारण ने कैप्शन में लिखा कि, ‘टीम ब्रह्मास्त्र में अपना स्वागत हैं, चिरंजीवी सर! बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ कि आपने फिल्म के तेलुगू संस्करण को अपनी आवाज़ दी है। अपनी असीम प्रतिभा और भव्यता से इस परिवार को और मजबूत बनाने के लिए धन्यवाद्।’
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा बिग बी यानी अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार एक्टर नागार्जुन, मोनी रॉय और डिंपल कपाडिय़ा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। वही इस फिल्म का ट्रेलर १५ जून को रिलीज़ हुआ और ०८ सितंबर को यह फिल्म स्क्रीन पर दस्तक देगी।
